मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार यानि आज कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के 1 हजार 62 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 54 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में इन आकड़ों के अलावा आज 1 हजार 1 सौ 58 मरीज कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब भी हुए हैं. आर्थिक राजधानी में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 6 हजार 8 सौ 91 हो गई है. इनमें से अबतक 78 हजार 2 सौ 60 मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 5 हजार 9 सौ 81 मरीजों की इस महामारी के चपेट में आने से मृत्यु हुई है.
इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एशिया (Asia) की सबसे बड़ी झुग्गी एरिया धारावी (Dharavi) में आज कोरोना महामारी के 6 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 5 सौ 19 हो गई है. इन मामलों में से अबतक 2 हजार 1 सौ 41 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 1 सौ 28 है.
1062 #COVID19 positive cases and 54 deaths reported in Mumbai today; 1158 patients recovered and discharged. The total positive cases here rise to 1,06,891 including 78,260 patients recovered and discharged & 5981 deaths: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/EFu05kUFOA
— ANI (@ANI) July 24, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 12 लाख 87 हजार 9 सौ 45 है. इनमें से 30 हजार 6 सौ 1 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 लाख 17 हजार 2 सौ 8 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 4 लाख 40 हजार 1 सौ 35 है.