Coronavirus: मुंबई में नहीं थम रहा COVID-19 का कहर, 1062 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 54 की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार यानि आज कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के 1 हजार 62 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 54 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में इन आकड़ों के अलावा आज 1 हजार 1 सौ 58 मरीज कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब भी हुए हैं. आर्थिक राजधानी में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 6 हजार 8 सौ 91 हो गई है. इनमें से अबतक 78 हजार 2 सौ 60 मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 5 हजार 9 सौ 81 मरीजों की इस महामारी के चपेट में आने से मृत्यु हुई है.

इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एशिया (Asia) की सबसे बड़ी झुग्गी एरिया धारावी (Dharavi) में आज कोरोना महामारी के 6 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 5 सौ 19 हो गई है. इन मामलों में से अबतक 2 हजार 1 सौ 41 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 1 सौ 28 है.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | कोरोना वायरस प्रोटीन का नया प्रारूप तैयार किया गया, तेजी से टीका विकसित करने में मिल सकती है मदद

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 12 लाख 87 हजार 9 सौ 45 है. इनमें से 30 हजार 6 सौ 1 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 लाख 17 हजार 2 सौ 8 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 4 लाख 40 हजार 1 सौ 35 है.