देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 674 नये मामले, 12 और मरीजों की मौत, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार से नीचे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, चार अगस्त दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 674 नये मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले 1.39 लाख से अधिक हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 12 और मौतें होने से बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 12 मौतें हुई हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी में जून से एक दिन में हुई सबसे कम मौतें हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर प्रसाशन का बड़ा फैसला, 16 अगस्त से सभी धार्मिक स्थल और पूजा स्थल खुलेंगे: 4 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सोमवार को, 805 नये मामले आये थे, जबकि 17 मौतें हुई थीं।

मंगलवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 9,897 रह गई, जो पिछले दिन 10,207 थी। 27 जून को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,329 थी।

यह भी पढ़े | मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव, परेल स्टेशन के रेलवे पटरियों भरा पानी, तैरती नजर आईं मछलियां.

23 जून को, दिल्ली में सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे।

बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है और कुल मामलों की संख्या 1,39,156 हो गई है।

इसके मुताबिक, संक्रमण की दर 6.81 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर करीब 90 फीसदी को छू गई है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, '' आज दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से कम रह गई है। उपचाराधीन मरीजों के मामले में दिल्ली अब 14वें स्थान पर आ गई है। मृतक संख्या आज गिरकर 12 रही। मुझे आप पर गर्व है, दिल्लीवासियों। आपके ''दिल्ली मॉडल'' की चर्चा हर जगह की जा रही है। लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए और सभी सावधानियां बरतनी चाहिए।''

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 10,83,097 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 9,295 नमूनों की जांच की गई।

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोविड-19 से एक सप्ताह में दो दिन तक कोई मौत नहीं हुई जो महामारी की स्थिति में सुधार का संकेत है।

दो हजार बिस्तरों वाला यह अस्पताल दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा कोविड-19 उपचार केंद्र है।

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में वेंटिलेटर वाले रोगियों की संख्या में एक महीने पहले के आंकड़ों के मुकाबले 25 प्रतिशत तक की कमी आई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 28 जुलाई को ट्वीट किया कि 27 जुलाई को एलएनजेपी अस्पताल में कोई मौत नहीं हुई।

डॉक्टरों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में ऐसा दिन पहली बार आया।

कुमार ने पीटीआई- से कहा, ‘‘उस दिन के बाद, हमारे अस्पताल में अन्य दो दिन भी कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई...स्थिति से लड़ रहे हम सबके लिए निश्चित तौर पर यह एक अच्छा संकेत है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)