देश की खबरें | महाराष्ट्र में दिवाली के कारण कम जांच होने के चलते कोविड-19 के 661 नये मामले, 10 मरीजों की मौत

मुंबई, छह नवंबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 661 नये मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,16,762 हो गए और मृतक संख्या 1,40,372 हो गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 896 मरीजों के स्वस्थ होने से महाराष्ट्र में संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 64,58,045 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,714 रह गई है।

हालांकि, नये मामले केवल 70,179 नमूनों की जांच में सामने आए हैं क्योंकि दिवाली के कारण जांचों की संख्या घट गई है। महाराष्ट्र में अब तक 6,31,75,053 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर अब 97.6 प्रतिशत है। बीमारी से मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।

राजधानी मुंबई में 176 नए मामले सामने आए और चार मौतें हुईं, जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 7,58,215 हो गए और मरने वालों की संख्या 16,273 पर पहुंच गई।

मुंबई संभाग में 339, नासिक संभाग में 97 मामले, पुणे संभाग में 165, कोल्हापुर संभाग में 26, औरंगाबाद संभाग में 12, लातूर संभाग में 11, अकोला संभाग में पांच और नागपुर संभाग में छह नये मामले दर्ज किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)