देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 655 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 35,135 पहुंची
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 27 अगस्त जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 655 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 35,135 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण से 14 और मौतें होने से केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 671 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोगों की मौत हो गई।’’

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस: पंजाब में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान: 27 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि जम्मू में तीन लोगों की मौत हुई। केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 671 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल 655 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 35,135 हो गई।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Punjab: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को दिया सख्त निर्देश, राज्य में 6:30 बजे तक बंद हों शराब की दुकानें.

ताजा मामलों में 497 कश्मीर से और 158 जम्मू से सामने आए हैं।

श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 182 नये मामले आए, इसके बाद जम्मू जिले में 87 नये मामले आए।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 7,743 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 26,721 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)