Coronavirus in Punjab: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को दिया सख्त निर्देश, राज्य में 6:30 बजे तक बंद हों शराब की दुकानें
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार पंजाब (Punjab) के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने राज्य के डीजीपी दिनकर गुप्ता (DGP Dinkar Gupta) से राज्य में कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में जारी मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक शराब की दुकानों (Liquor Shops) को शाम 6:30 बजे तक सख्ती से बंद कराने आदेश दिया है.

बता दें कि पंजाब में दिन प्रतिदिन कोविड-19 के मरीजों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार (State Government) ने पुरे प्रदेश में धारा-144 लागू कर दिया है. राज्य में कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. वहीं राज्य में सभी प्रकार के सभाओं, विवाह किसी अन्य प्रकार की भोग सामग्री जैसे पार्टियों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें- 23 Punjab MLAs Test COVID-19 Positive: पंजाब में विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव

पंजाब में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 14 हजार 6 सौ 40 है. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से राज्य में अबतक 1 हजार 2 हजार 19 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि कोविड-19 (COVID-19) को 30 हजार 2 सौ 31 लोग मात देने में कामयाब हुए हैं.