देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 6133 नये मामले सामने आये, 48 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 30 सितंबर आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6133 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,93,484 हो गयी है । सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 7075 संक्रमित ठीक हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 6,29,211 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने युवती से गैंगरेप मामले में योगी सरकार और, पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस.

ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इलाज के दौरान पूरे प्रदेश में 48 लोगों की मौत हुयी है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,828 हो गयी है ।

प्रदेश में अब 58,445 मरीजों का उपचार चल रहा है ।

यह भी पढ़े | DGCA ने 31 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन को निलंबन को बढ़ाया: 30 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सरकारी आंकड़ों से यह पता चला है कि प्रदेश में लोगों के संक्रमित होने की दर गिर कर 11.94 प्रतिशत पर पहुंच गयी है जबकि संक्रमणमुक्त होने की दर में इजाफा हुआ है और यह 90.73 फीसद पर पहुंच गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्वी गोदावरी जिले में 983 जबकि चित्तूर में 925 नये मामले सामने आये हैं । पश्चिमी गोदावरी जिले में रोज करीब 900 नये मामले आते थे बुधवार को केवल 464 नये मामले सामने आये ।

प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में सं​क्रमितों की संख्या 50 हजार को जबकि विजयनगरम में यह आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के आठ जिलों में से प्रत्येक में संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार को पार कर गयी है जिसमें पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 97,174 है और राज्य में संक्रमितों के मामले में यह शीर्ष पर है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)