भुवनेश्वर, 25 सितंबर ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 602 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,23,735 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये संक्रमितों में 79 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से सात और रोगियों की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,170 हो गयी है।
खुर्दा जिले में सर्वाधिक 266 नये रोगी मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में संक्रमण के 74 नये मामले सामने आए।
इस दौरान बारगढ़, मलकानगिरी, नबरंगपुर और नुआपाड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
खुर्दा जिले में कोविड-19 के दो रोगीों की मौत हुई जबकि जगतसिंहपुर, कटक, भद्रक, बालासोर और अंगुल जिले में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 5,930 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि 10,09,582 रोगी संक्रमण मुक्त हुये हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 494 रोगी ठीक हुये हैं।
राज्य में अब तक 1.96 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 72,228 नमूनों की जांच शुक्रवार को हुई। संक्रमण की दर 5.21 प्रतिशत हो गयी है। ओडिशा में अब तक 78,81,503 लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)