भुवनेश्वर, 13 जुलाई ओडिशा में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 70 हो गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 616 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,737 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ओडिशा के कोरोना वायरस हॉटस्पॉट गंजाम जिले में चार मौतें हुईं, जबकि खुर्दा और कटक में एक-एक मौत हुई।
यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और लोगों की हुई मौत, 95 नए मामले आए सामनें.
विभाग ने एक बयान में बताया, ‘‘इलाज के दौरान छह कोविड मरीजों की मौत हो गई।’’
अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से कई मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।
यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: बांदीपोर जिले में आतंकवादियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार, ग्रेनेड लांचर समेत अन्य विस्फोटक बरामद.
उन्होंने बताया कि 616 नये मामलों में से 415 मामले पृथक-वास में रहने वालों के बीच से आये हैं, जबकि 201 मामले स्थानीय-संपर्क संक्रमण के हैं।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गृह जिले गंजाम में 283 नये मामले सामने आये हैं, इसके बाद कोरापुट में 50 और नबरंगपुर में 40 मामले सामने आये हैं।
ओडिशा में अब 4,896 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 8,750 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 3,41,537 नमूनों की जांच की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)