![तेलंगाना में कोविड-19 के 596 नए मामले सामने आए, तीन और संक्रमितों की मौत तेलंगाना में कोविड-19 के 596 नए मामले सामने आए, तीन और संक्रमितों की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/Covid-new-380x214.jpg)
हैदराबाद, 5 दिसंबर : तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 596 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19(COVID-19) मरीजों की संख्या बढ़कर 2.72 लाख हो गई है ,जबकि तीन और लोगों की मौत होने से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 1,470 पर पहुंच गई है.
सरकार द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में चार दिसंबर की रात आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के आंकड़े मुहैया कराए गए हैं. इसके मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 102 नए मामले सामने आए हैं जबकि मेढचल मल्काजगिरी में 47 और रंगारेड्डी जिले में 46 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात, प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों को मिलेगा सरकारी नौकरी.
बुलेटिन के मुताबिक तेलंगाना में 8,498 मरीज उपचाराधीन है जबकि 59,471 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई. अबतक राज्य में 57.22 लाख नूमनों की जांच की गई है.
बुलेटिन के मुताबिक अबतक राज्य में प्रति 10 लाख आबादी पर 1.53 लाख नमूनों की जांच की गई है.
बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्युदर करीब 1.5 प्रतिशत है जबकि तेलंगाना में यह दर 0.53 प्रतिशत है.
इसी प्रकार कोरोना वायरस संक्रमितों की ठीक होने की दर राष्ट्रीय स्तर पर 94.2 प्रतिशत है जबकि राज्य में यह दर 96.34 प्रतशित है.