Farmers Protest: कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान, बोले-सरकार बार-बार तारीख दे रही है, आज बातचीत का आखिरी दिन
किसानों का प्रदर्शन जारी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 5 दिसंबर. केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान खत्म होता नहीं दिख रहा है. आज होने वाली बातचीत से पहले जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है. दिल्ली के विज्ञान भवन में एक बार फिर किसानों और कृषि मंत्री के बीच बातचीत में कोई अहम फैसला होने की उम्मीद जतायी जा रही है. विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर हो गया है. प्रदर्शनकारियों की तरफ से कहा जा रहा है कि आज बात न बनने पर संसद भवन का भी घेराव किया जाएगा. इसके साथ ही एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा कि सरकार बार-बार तारीख दे रही है, आज बातचीत का आखिरी दिन है. इस बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं आशावान हूं कि निश्चित रूप से किसान सकारात्मक दिशा में सोचेंगे और आंदोलन का रास्ता छोड़ेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि "सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का MSP-APMC को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा-किसान परेशान और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं मे धकेला

ANI का ट्वीट-

वहीं आज एक बार फिर किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है.