Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का MSP-APMC को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा-किसान परेशान और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं मे धकेला
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 5 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. इसी बीच आज एक बार फिर पांचवे दौर की बातचीत केंद्र और किसानों के बीच होने वाली है. ऐसे में अगर आज समाधान नहीं निकलता है तो किसानों का आंदोलन और भी तेज हो सकता है. कृषि कानून और किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एमएसपी-एपीएमसी (MSP-APMC) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसान परेशान है और अब पीएम ने पूरे देश को इसी कुएं मे धकेल दिया है.

राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि कृषि बिल पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं पीएम मोदी. दूध का दूध और पानी का पानी बिहार के किसानों ने किया है.  यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के साथ आज फिर बैठक, किसानों को उम्मीद मसला होगा हल और सरकार हमारी सुनेगी

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर निशाना-

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है. आज कृषि मंत्री और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता होगी. इस बातचीत पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

बैठक से पहले बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के पंजाब के संयुक्त सचिव ने कहा कि आज की बैठक में समाधान निकलने की संभावना है लेकिन जैसे सरकार ने कमियों के साथ बिलों को पारित किया उससे उनकी नीतियों पर आज भी हमें शक है. वो शायद कोई फॉर्मूला निकालें, लेकिन फॉर्मूले से बात नहीं बनेगी. इन कानूनों को रद्द किया जाए.