भुवनेश्वर, 12 जुलाई ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 595 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 13,000 से अधिक हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के तीन और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,121 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से करीब 390 मरीज ठीक हो चुके हैं जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 8750 हो गई है। यह कुल मामलों का 66.68 फीसदी है।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में वायरस से मृत्यु दर 0.48 फीसद है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिले गंजम में तीन मरीजों की मौत हुई है जिनकी उम्र 56, 50 और 65 वर्ष थी।
अधिकारी ने कहा, “बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड-19 के तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया।”
उन्होंने बताया कि 56 वर्षीय मरीज मधुमेह से ग्रसित था वहीं दूसरा 65 वर्षीय व्यक्ति पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रसित था।
राज्य में अब तक कुल 64 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से 39 मरीज गंजम जिले के थे, नौ खुर्दा, छह कटक, दो पुरी और एक-एक अंगुल, बारगढ़, भद्रक, गजपति, जाजपुर, केंद्रपाड़ा,रायगढ़ और सुंदरगढ़ के थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘50 और 57 वर्ष के दो कोविड-19 रोगियों की भी मौत हो गई लेकिन उनकी मौत का कारण सिर में जख्म और मस्तिष्क संबंधी बीमारी थी।
उन्होंने कहा कि ‘‘गैर कोविड कारणों’’ से राज्य में मरने वाले कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 20 है।
संक्रमण के 595 नए मामलों में से 394 पृथक-वास केंद्रों में पाए गए जबकि 201 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।
नए मामले 21 अलग-अलग जिलों में पाए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक तीन लाख 34 हजार 527 जांच करायी हैं।
राज्य में जुलाई के पहले 12 दिनों में मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे महामारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनने को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।
नीरज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)