Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट, 30 से ज्यादा विधायकों है समर्थन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Photo Credits: PTI)

राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में इस वक्त भूचाल मचा हुआ है. कांग्रेस (Congress) के अंदर की कलह अब वर्चस्व की लड़ाई का रूप ले चुका है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का खेमा है तो दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की टीम भी है. दिनभर के सियासी गहमागहमी के बीच अब भी बात दोनों नेताओं में बनती नजर नहीं आ रही है. ऐसे माना जा रहा है कि जल्दी कोई बड़ा उलटफेर देखा जा सकता है. इस बीच खबर आ रही है कि राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट कल होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. सचिन पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि 30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों ने सचिन पायलट को समर्थन देने का वादा किया है जिसके बाद गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे गतिरोध के कारण दिल्ली से दो नेताओं को जयपुर भेजा गया है. वहीं सीएम अशोक गहलोत के घर पर मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिये एक बैठक सोमवार को सुबह 10.30 बजे बुलाई है. जिसमें राज्य के सभी मंत्री और विधायक शामिल होंगे. जिसमें पायलट के गैर-मौजूद रहने की संभावना है. वहीं कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि पिछले दो दिन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.

ANI का ट्वीट:- 

रिपोर्ट के मुताबिक सचिन पायलट इस वक्त पार्टी के किसी भी नेता से बात नहीं कर रहे हैं. वहीं खबर है कि सचिन पायलट दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने वाले हैं. तो वहीं इस बीच सीएम अशोक गहलोत से कई विधायकों ने उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि उनके पास सभी विधायक हैं और उनकी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा था.