Coronavirus Cases in Pakistan: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 584 नए मामले दर्ज, अब तक 6,373 संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना संक्रमण/पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 12 सितंबर: पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 584 नए मामले सामने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,955 हो गई है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई और इसके बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,373 हो गई.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 3,00,955 हो गए हैं और 6,373 लोगों की मौत हुई है."

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 97,570 नए मामले दर्ज, देश में कुल संक्रमितों का आकड़ा 46 लाख के पार

उसने बताया कि 534 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है. सिंध में अब तक 1,31,675 मामले, पंजाब में 97,602, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,862, इस्लामाबाद में 15,862, बलूचिस्तान में 13,401, गिलगित-बल्तिस्तान में 3,164 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,389 मामले सामने आए हैं. प्रधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 28,724 नमूनों की जांच की है और देश में अब तक कुल 29,08,379 नमूनों की जांच हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)