तिरुवनंतपुरम, आठ अक्टूबर केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,445 नए मामले सामने आए , इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 930 पर पहुंच गई और 7,003 मरीज ठीक हो गए।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,850 हो गए है और अब तक 1,67,256 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोविड-19 के 90,579 मरीज उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़े | Jayant Chaudhary Attacks Govt: आरएलडी नेता जयंत चौधरी बोले-किसानों को खत्म करने के लिए पड़ी लाठी.
मंत्री ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कुल 63,146 नमूनों की जांच की गई और अब तक 34,02,903 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।
केरल में पिछले चौबीस घंटे में महामारी से 24 मरीजों की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY