अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में COVID-19 के 52 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2 हजार 860
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

पोर्ट ब्लेयर, 24 अगस्त: अंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीपसमूह में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,860 हो गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 52 नए मामलों में से 45 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों से जुड़े हैं और अन्य सात मामले हवाईअड्डे से सामने आए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 110 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. इसके साथ ही अब तक यहां कुल 1,963 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 864 मरीजों का अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है और 33 लोगों की बीमारी से मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: देश में COVID-19 के मामले 31 लाख के पार, अबतक 57 हजार 542 संक्रमितों की हुई मौत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने 22 अगस्त से पोर्ट ब्लेयर आने वाले हर व्यक्ति के लिए 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' अनिवार्य कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डे पर संक्रमित पाए जाने वाले यात्रियों को कोविड देखभाल केन्द्र भेजा जाएगा और जांच में संक्रमित नहीं पाए जाने वाले लोगों को सात दिनों के लिए किसी संस्थान में या फिर घर पर पृथक रहना होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)