कैदियों के साथ मारपीट करने के मामले में इटली की जेल के 52 सुरक्षाकर्मी निलंबित
Jail ( Photo Credits : Pixabay)

न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी. एक समाचार पत्र ने अपनी वेबसाइट पर एक वोडियो पोस्ट किया जिसमें अधिकारी कैदियों को पीटते, पैरों से मारते और मुक्के मारते दिखाई दे रहे हैं. नेपल्स की ‘सांता मारिया कापुआ वेतेरे’ जेल में कुछ कैदियों को लगातार जमीन पर पटका गया, कैदियों के शरीर से खून बह रहा था.

इस दौरान किसी भी कैदी को पलट कर वार करते नहीं देखा गया. देश के न्याय मंत्रालय ने कहा कि 52 अधिकारियों और सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है और छह अप्रैल 2020 की घटना की जांच चल रही है. न्याय मंत्री मार्ता कार्ताबिया ने घटना की पूरी जांच के आदेश दिए हैं. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: पैसे देने से मना करने पर बेटे ने पिता को पीट-पीट कर मार डाला

उन्होंने इस घटना को देश के संविधान से छल करार दिया है. उन्होंने कहा,‘‘यह कैदियों की गरिमा के प्रति अपराध है. घटना के कारणों को समझने और उन्हें दूर करने के लिए कार्रवाई करना जरूरी है, ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं हों.’’