देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 506 नये मरीज सामने आए, दो और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 30 जुलाई केरल में बृहस्पतिवार को 506 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 794 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में संक्रमित दो और लोगों की मौत से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70 हो गयी।

इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार यानी 22,297 हो गई है।

यह भी पढ़े | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती.

राज्य में आज कुल 37 स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि नए मामलों में से 375 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जबकि 29 मरीजों के संक्रमित होने का स्त्रोत अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े | सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती: 30 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विजयन ने कहा कि आईसीएमआर पोर्टल पर चल रहे किसी कार्य की वजह से आज राज्य के कोविड-19 के आंकड़ों की पूर्ण जानकारी नहीं हैं।

कोझिकोड और एर्नाकुलम जिलों में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि त्रिशूर में 83, तिरुवनंतपुरम में 70, पथनमथिट्टा में 59, अलप्पुझा में 55, कोझिकोड में 42, कन्नूर में 39, एर्नाकुलम में 34, मलाप्पुरम में 32, कोट्टायम में 29, कासरगोड में 28, कोल्लम में 22, इदुक्की में छह,पलक्कड़ में चार और वायनाड में तीन मामले सामने आए।

मुख्यमंत्री के मुताबिक केरल में दिन में 21,533 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)