कांग्रेस (Congress ) पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सर गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी को शाम को 7 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी गुरुवार को गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुईं हैं. डॉ. डी.एस. राणा ने बताया कि उनकी तबियत ठीक बताई जा रही है. ऐसा पहली बार नहीं है कि सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हुई हैं. इससे पहले भी सहेत के चलते उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है.
दरअसल सोनिया गांधी की तबियत को लेकर समय-समय पर खबरें सामने आती रहती हैं. यही कारण है कि सोनिया गांधी ने साल 2019 के महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने नहीं पहुंची थी.
ANI का ट्वीट:-
Congress President Sonia Gandhi (in file pic) admitted today at 7 pm to Sir Ganga Ram Hospital. She has been admitted for routine tests and investigations. Her condition is currently stable: Dr D.S. Rana, Chairman (Board of Management), Sir Ganga Ram Hospital, Delhi pic.twitter.com/uldUxfLCJV
— ANI (@ANI) July 30, 2020
बता दें कि स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति के कारण सोनिया गांधी 2017 और 2019 के बीच के कुछ समय के लिए सक्रिय राजनीति से दूर रही हैं. लेकिन राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से हटने के बाद उन्हें एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी पड़ी है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कोरोना हो या बढ़ती बेरोजगारी कई मुद्दों को लेकर निशाना साधती रही हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखकर ठोस कदम उठाने को कह चुकी हैं.