देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी, 13 जुलाई पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 50 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1468 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्री मलाडी कृष्ण राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जांच के लिए 384 नमूने लिए गए थे जिसमें से 50 में संक्रमण की पुष्टि हुई । संक्रमण से यहां पर मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शनिवार-रविवार को लॉकडाउन को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

उन्होंने बताया कि नए मामलों में पांच मरीज 18 साल से कम उम्र के हैं जबकि 37 लोगों की उम्र 18 से 60 के बीच है । आठ मरीजों की उम्र साठ साल से अधिक है ।

मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 665 मरीज हैं जबकि 785 मरीज ठीक हो चुके हैं और 18 लोगों की मौत हुई है ।

यह भी पढ़े | गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के जरिए अगले 5 से 7 वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये का करेंगे निवेश: सुंदर पिचाई: 13 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पिछले दो दिनों में किसी की मौत नहीं हुई ।

राव ने बताया कि 49 मरीजों को पुडुचेरी में अस्पतालों में भर्ती कराया जबकि एक मरीज को कराईकल में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

उन्होंने बताया कि 26,208 नमूनों की जांच की गयी जिसमें 24,461 में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई तथा बाकी नतीजों का इंतजार है ।

मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 44 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)