देश की खबरें | मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 19 अगस्त मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,506 तक पहुंच गई। नए मामलों में सीमा सुरक्षा बल के 17 जवान भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से पूर्वी खासी हिल्स में 47 और उत्तरी गारो में दो मामले सामने आये।

यह भी पढ़े | Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 4 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.

उन्होंने कहा, '' नए मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के 17 कर्मी भी शामिल हैं।''

निदेशक के मुताबिक, नौ लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 694 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के मोलु चित्रगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़, एक अज्ञात आतंकी ढेर: 19 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में अब तक छह मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मेघालय में फिलहाल 806 मरीज उपचाराधीन हैं।

पूर्वी खासी हिल्स जिले में सर्वाधिक 492 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पश्चिमी गारो हिल्स जिले में 189 और रि-भोई में 95 मरीज उपचाराधीन हैं।

वार ने कहा, “पूर्वी खासी हिल्स जिले में उपचाराधीन 492 मरीजों में 174 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)