चमोली जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंट साहिब (Hemkund Sahib) के कपाट 4 सितंबर से भक्तो के लिए खोल दिए जायेंगे. इसी के साथ लोकपाल लक्ष्मण मंदिर (Lokpal Laxman Temple) के कपाट भी भक्तों के लिए खुल जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यात्रा के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ( Swati S Bhadoria) ने जानकारी देते हुए कहा कि सिखों के पवित्र तीर्थस्थल, हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर 4 सितंबर को सुबह 4:00 बजे भक्तों के लिए खोले जाएंगे.
बता दें कि हर साल सिखों के पवित्र तीर्थस्थल, हेमकुंड साहिब के कपाट मई महीने में खोल दिया जाता था. लेकिन इस बार देश में फैले कोरोना महामारी के कारण इसे बंद रखने का फैसला लिया गया था. जिससे कोरोना वायरस की चपेट में अधिक लोग न आएं. फिलहाल अब प्रशासन ने पवित्र तीर्थस्थल, हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट को खोलने जा रही है. इस दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
ANI का ट्वीट:-
Holy pilgrimage centres of Sikhs, Hemkund Sahib & Lokpal Laxman Temple will be opened for devotees at 4:00 am on September 4. District administration & Gurdwara Management Committee have completed all arrangements for the yatra: Swati S Bhadoria, DM, Chamoli #Uttarakhand pic.twitter.com/Fqtb5vquKJ
— ANI (@ANI) August 19, 2020
जैसे कि जो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाता है उसके पास 72 घंटे पहले की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट हो. उसके अलावा श्रद्धालु को उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट से ई-पास लेकर ही यात्रा करना होगा. सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सोशल दिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा. गौरतलब हो कि हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा हिमालय में 15,200 फुट की ऊंचाई पर बर्फीली झील किनारे सात पहाड़ों के बीच बना है.