हैदराबाद, 13 मई तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4,693 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,16,404 हो गए, जबकि संक्रमण से 33 मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,867 हो गयी। एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
राज्य में मंगलवार को 4,801 मामले आए थे, जबकि कल 4,723 मामले सामने आए थे।
बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 734 मामले आए, उसके बाद रंगारेड्डी में 296 और मेडचल मल्कजगिरी में 285 मामले आए।
राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 56,917 है और 71,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई।
आज कुल 6,876 और लोगों के ठीक होने के साथ ही राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,56,620 हो गई।
राज्य में अब तक 1.38 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)