देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 36,902 हुयी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 28 नवंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये हैं, ​जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 36,902 हो गयी है ।

संघ शासित प्रदेश में लगातार नौ दिन से संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है, संक्रमण से अब तक 609 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया.

स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि आज सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में 2,904 नमूनों की जांच के बाद नये मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | MHT CET PCM & PCB Result 2020 Date and Time: एमएचटी सीईटी पीसीएम और पीसीबी रिजल्ट आज हो सकते हैं घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर ऐसे करें चेक.

कुमार ने बयान जारी कर बताया कि उपचार के बाद 41 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 96.94 फीसदी है ।

बयान में कहा गया है कि 519 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि 35,774 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)