COVID-19: भारत में कोविड-19 के 45,951 नए मामले, 817 लोगों की मौत
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, 30 जून : भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 45,951 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की संख्या 3,03,62,848 पर पहुंच गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम बनी हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 817 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी है. एक दिन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है. सुबह सात बजे तक प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 33.28 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना, 4 की मौत

सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.77 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर 96.92 प्रतिशत है.