देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 449 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई केरल में सोमवार को कोविड-19 के 449 नए मामले आने से संक्रमित मरीजों की संख्या 8322 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 33 हो चुकी है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भारत-तिब्बत सीमा बल के 77 जवान और पांच स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हुए हैं ।

यह भी पढ़े | COVID-19 संकट के बावजूद आईटी कंपनी Tata Consultancy Services करेगी 40,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी.

उन्होंने बताया कि संक्रमण से कोल्लम के 74 वर्षीय व्यक्ति और कन्नूर की 64 वर्षीय महिला की मौत हो गयी ।

नए मामलों में 144 लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे जबकि 18 लोगों के संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़े | विकास दुबे एनकाउंटर मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका को किया खारिज.

इस दौरान संक्रमण से 162 लोग ठीक हो गए ।

नए मामलों में 140 लोग विदेश से आए थे जबकि 64 लोग दूसरे राज्यों से आए थे ।

अलप्पुझा में संक्रमण के सबसे ज्यादा 119 मामले आए । तिरुवनंतपुरम में 63, पत्तनमथिट्टा में 47 तथा कन्नूर में 44 मामले आए ।

पिछले 24 घंटे के दौरान 12,230 नमूनों की जांच की गयी ।

राज्य में 1,80,594 लोगों को निगरानी में रखा गया है, 4376 मरीज अस्पताल में हैं । सोमवार को 713 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

अब तक 2,44,388 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और 5407 नमूनों के नतीजों की प्रतीक्षा है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)