शिलांग, छह अगस्त मेघालय में 14 बीएसएफ जवानों सहित 44 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 983 हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | चंडीगढ़ में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 1,327 हुई : 6 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में छह मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पाल से छुट्टी दे दी गई और अब तक कोविड-19 के 345 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 44 नए मामलों में से 10 मरीज ईस्ट खासी हिल्स जिले और 19 रि-भोई जिले के हैं। इसके अलावा वेस्ट गारो हिल्स जिले में बीएसएफ के 14 जवान संक्रमित पाए गए हैं।
वार के अनुसार राज्य में अब तक विभिन्न सशस्त्र बलों के 248 जवान संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 201 जवान सीमा सुरक्षा बल के हैं।
राज्य में फिलहाल 633 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य के ईस्ट खासी हिल्स जिले में 491 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं रि-भोई में 70, ईस्ट और वेस्ट जयंतिया हिल्स में 17-17, वेस्ट गारो हिल्स में 29, वेस्ट खासी हिल्स में पांच और साउथ गारो हिल्स और साउथ वेस्ट गारो हिल्स में दो-दो संक्रमित मरीज हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)