गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस को शव देने से किया इनकार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

गुरुग्राम, 30 अक्टूबर : गुरुग्राम में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने 42 वर्षीय प्रापर्टी डीलर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह सो रहा था. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने अब तक शव को पुलिस को नहीं सौंपा है और इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

पुलिस के अनुसार, डूंडाहेड़ा गांव निवासी धर्मेश यादव सेक्टर-22 स्थित अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे, जहां देर रात करीब दो बजे दो हथियारबंद लोगों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस उपायुक्त दीपक सराहन ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उसी इमारत में सो रहे एक अन्य कर्मचारी ने शव देखने के बाद शोर मचाया और परिवार को सूचित किया. यह भी पढ़ें : Bengaluru Shocker: प्रेमी की मदद से महिला ने की पति की हत्या, प्राइवेट पार्ट काट कर फेंका

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने से पहले शव सौंपने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने कहा, ''हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. परिवार ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है और न ही हमें शव दिया है. हम इंतजार कर रहे हैं वहीं अपराध जांच इकाइयों ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.''