नयी दिल्ली, 21 दिसंबर: पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में अवैध कॉल सेंटर चलाने और खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के रूप में पेश कर विदेशी नागरिकों को 70 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आरोपी यह बताने के बाद बिटकॉइन और गिफ्ट कार्ड के रूप में विदेशी नागरिकों से पैसे ऐंठते थे कि उनका विवरण अपराध के एक मामले में उनके पास आया है.
उन्होंने कहा कि 90 से अधिक डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं और 4.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने 3,500 से अधिक लोगों से लगभग 70 करोड़ रुपये ठगे हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पीरागढ़ी क्षेत्र में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है और वहां काम करने वालों ने विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया है. पुलिस उपायुक्त (साइबर) अन्येश रॉय ने कहा, "इसके बाद छापेमारी की गई और 42 लोगों- 26 पुरुषों और 16 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया."