जम्मू, 5 जून : जम्मू के दो अलग-अलग इलाकों से 42 किलो पोस्त और 10 किलो गांजा बरामद होने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से एक वाहन में आ रहे दो संदिग्ध लोगों को जम्मू शहर के बाहरी इलाके झज्जर कोटली में रोका गया. अधिकारियों ने कहा कि उनकी तलाशी लेने पर करीब 42 किलो पोस्त से भरे चार बैग मिले. पंजाब के रहने वाले आरोपियों योरा और कुलविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़े : Rajya Sabha Elections: मुख्तार अब्बास नकवी की झोली में न राज्यसभा-न लोकसभा, अब क्या करेंगे BJP के इकलौते मुस्लिम केंद्रीय मंत्री?
पुलिस ने बताया कि उसकी एक विशेष टीम ने राजीव नगर इलाके में बिहार के निवासी धरविंदर कुमार और छत्तीसगढ़ के रहने वाले राज कुमार को पकड़ कर उनके पास से 10 किलो गांजा बरामद किया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.