बेंगलुरु, 20 जून कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 416 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 8,697 हो गई जबकि नौ मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या 132 तक पहुंच गई। शनिवार को स्वस्थ होने के बाद 181 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, उडुपी और कलबुर्गी के बाद बेंगलुरु शहर ऐसा तीसरा जिला बन गया है, जहां संक्रमितों की संख्या 1,000 से अधिक है।
इसके मुताबिक, शनिवार शाम तक राज्य में 8,697 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें से 132 की मौत हो गई और 5,391 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में फिलहाल 3,170 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से 74 आईसीयू में भर्ती हैं।
यह भी पढ़े | टी-शर्ट पहनकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में पेश हुआ वकील, अदालत ने लगाई फटकार.
नौ मृतकों में से तीन बेंगलुरु से थे और दो बीदर से, एक-एक दावणगेरे, चिकमंगलुरु, उडुपी और अन्य राज्य से एक हैं।
वहीं, 416 नए मामलों में से 116 संक्रमित अन्य राज्यों से लौटे लोग हैं, जिनमें से अधिकतर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आए हुए हैं। 22 मामले अन्य देशों से लौटे लोगों से संबंधित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)