देश की खबरें | बंगाल में कोविड-19 के 406 नये मामले

कोलकाता, 21 जून पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 406 नये मामले मिले, जबकि इससे संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में इस बढ़त के साथ राज्य में अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 20,22, 547 हो गई, जबकि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21,210 है।

उन्होंने कहा कि कोलकाता महानगर से कुल 191 नये मामले, उत्तर 24 परगना में 104 और दक्षिण 24 परगना में 25 नये मामले सामने आए।

हालांकि, बांकुड़ा, कलिम्पोंग, मुर्शिदाबाद और पुरुलिया जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया।

मंगलवार को संक्रमण दर (पॉजिटिविटी दर) पिछले दिन की 4.19 प्रतिशत से बढ़कर 4.74 प्रतिशत हो गई, जबकि बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या में 224 की वृद्धि हुई।

पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मामलों की संख्या 285 से बढ़कर 2,329 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार से राज्य में कुल 8,561 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)