देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत, 2,202 नये मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 23 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में कोविड- 19 से 40 और रोगियों की मौत के साथ ही शुक्रवार तक राज्य में इस महामारी से मरने वालो का आंकड़ा 6,830 तक पहुंच गया।

वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 2,202 नये मामले सामने आने के साथ उत्तर प्रदेश में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4,66,060 हो गयी।

यह भी पढ़े | BJP leader Eknath Khadse Joins NCP: BJP को अलविदा कह एकनाथ खडसे ने शरद पवार की मौजूदगी में थामा NCP का दामन.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 28,268 है जबकि प्रदेश में अब तक 4,30,962 रोगी ठीक होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 40 और रोगियों की मौत हो गयी है जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक संक्रमण से मरने वालो की कुल संख्या 6,380 तक पहुंच गयी है।

यह भी पढ़े | Maharashtra Govt: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के बारिश प्रभावित हिस्सों के लिए दस हजार करोड़ देगी सरकार.

प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 4,66,060 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।

उन्होंने बताया कि अब तक सर्वाधिक 837 मरीजों की लखनऊ में मौत हुई है। वहीं, कानपुर में 720 और वाराणसी में 314 मरीजों की जान गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)