पुडुचेरी, 18 अगस्त पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 370 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,396 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दो महिलाओं सहित नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 123 हो गई।
संक्रमण से जान गंवाने वाले इन मरीजों में से अधिकतर को अन्य बीमारियां भी थीं और इनकी आयु 39 से 79 वर्ष के बीच थी।
कुल 8,396 मामलों में से मरीज 3,364 उपचाराधीन हैं और अभी तक 4,909 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
निदेशक ने बताया कि कोविड-19 के ये नये मामले 1,106 नमूनों की जांच के बाद सामने आये।
लोगों के संक्रमित होने की दर 33.45 प्रतिशत, मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमश: 1.46 प्रतिशत और 58.47 प्रतिशत है।
कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 57,025 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिसमें से 47,202 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि बाकी नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 282 मरीजों की ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।
इस बीच, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्णय के अनुसार मंगलवार को पुडुचेरी में पूर्ण लॉकडाउन रहा। 24 घंटे का लॉकडाउन बुधवार को सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी दुकानें और प्रतिष्ठान, बैंक और पेट्रोल बिक्री आउटलेट बंद रहे। दवाई की दुकानों और दूध बिक्री की दुकानों को लॉकडाउन से छूट दी गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)