तिरूवनंतपुरम: ब्रिटेन से हाल ही में केरल लौटे 37 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं राज्य में शनिवार को संक्रमण के 5328 नए मामले सामने आए हैं और 4985 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने दी. केरल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7,71,251 हो गई है और 7,02,576 व्यक्ति इससे ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में 2,40,490 लोग निगरानी में हैं. इनमें से 11,811 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. मंत्री ने कहा कि कोविड-19 टीके का पूर्वाभ्यास सफल रहा और राज्य टीका ग्रहण करने और उसे लगवाने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में टीके के लिए 3.13 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है.
ब्रिटेन से लौटे लोगों के नमूनों को आगे की जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में भेजा गया है. मंत्री ने बताया कि एनआईवी से 11 जांच परिणाम आए हैं और उनमें से कोई भी वायरस के नए प्रारूप से पीड़ित नहीं है. शैलजा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में लौटने वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है.
राज्य में कोरोना वायरस के 65,374 मरीज हैं जबकि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण से 21 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3116 हो गई है. मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 54,098 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 9.85 फीसदी रही. उन्होंने कहा कि 80,18,822 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है.
14 जिलों में एर्णाकुलम में सबसे ज्यादा 743 नए मामले सामने आए, जबकि कोझिकोड में 596, मलप्पुरम में 580 और कासरगोड में 83 मामले सामने आए हैं. नए संक्रमित लोगों में 57 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 78 राज्य के बाहर से आए लोग हैं और 4801 लोग संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)