देश की खबरें | उत्तराखंड में कोविड-19 के 37 नए मामले

देहरादून, छह जुलाई उत्तराखंड में सोमवार को कोविड—19 के 37 नए मामले सामने आने से महामारी से पीडितों की संख्या 3161 हो गयी जबकि टिहरी और रूद्रप्रयाग जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शून्य हो गयी ।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 20 मरीज उधमसिंह नगर जिले के हैं जबकि पांच हरिद्वार, चार—चार देहरादून और नैनीताल, तीन अल्मोडा और एक पौडी जिले का है ।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में 5,368 नए मरीज पाए गए, 204 लोगों की मौत: 6 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सामने आए कोविड—19 से पीडित ज्यादातर मरीज दिल्ली, यमुनानगर, गाजियाबाद, गुरूग्राम, सिकंदराबाद, सीतापुर आदि स्थानों से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं ।

बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 2568 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 505 है ।

यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 1379 नए केस.

रूद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में फिलहाल कोविड-19 का कोई मामला नहीं है और वहां सभी उपचाराधीन मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं । जहां टिहरी में पिछले तीन दिनों से कोविड—19 का कोई मरीज नहीं मिला है वहीं रूद्रप्रयाग जिले में पिछले नौ दिनों से ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया ।

प्रदेश में कोविड 19 से अब तक 42 मौतें हो चुकी हैं जबकि 28 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)