ठाणे, 30 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में 368 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 5,31,943 हो गयी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के नए मामले मंगलवार को दर्ज किए गए.
इस बीमारी से 18 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,679 हो गयी. जिले में कोविड-19 मृत्यु दर दो प्रतिशत है. जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारियां मुहैया नहीं करायी है. यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका? जानिए इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,16,570 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 2,563 पर पहुंच गयी है.