लखनऊ, छह अक्टूबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,663 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कुल 4,20,937 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं, प्रदेश में कोविड-19 महमारी से अब तक 6,153 लोगों की जान गई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 44,031 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 20,647 मरीज घर में ही पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं जबकि 3,513 मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
प्रसाद के मुताबिक अब तक स्वस्थ होने के बाद 3,70,753 संक्रमितों को अस्पताल से छुट़टी दी गई है।
यह भी पढ़े | Mumbai: एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा वेस्ट में बड़ी कार्रवाई, 42 किलो गांजा के साथ एक शख्स को दबोचा.
उन्होंने बताया कि इसी के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने दर 88.07 प्रतिशत हो गई है।
प्रसाद ने बताया कि एक दिन पूर्व सोमवार को प्रदेश में 1.56 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई और अब तक उत्तर प्रदेश में 1,12,78,102 नमूनों की जांच हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों समेत सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 428, कानपुर नगर में 168, प्रयागराज में 191, गोरखपुर में 158, गाजियाबाद में 185, वाराणसी में 160, गौतमबुद्धनगर में 247 और मेरठ में 185 नये संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)