Hathras Gangrape Case: रामदास अठावले ने की 5 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा, कहा- पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को मिले क्लास 3 की नौकरी
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) मामले को लेकर सूबे की पुलिस और सरकार दोनों ही विवादों में है. इस मसले पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हुई है. साथ ही पुलिस का रवैया शुरू से ही कटघरे में रहा है. विपक्ष इस मसले पर हमलवार है. पीड़िता के परिवार से कई नेताओं ने मुलाकात भी की है. इसी बीच आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने पीड़िता के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. साथ ही कहा कि परिवार के एक सदस्य को क्लास 3 की नौकरी देने की मांग की है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमने पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इनका एक बेटा बारहवीं पास है उसे क्लास 3 की नौकरी दी जानी चाहिए. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है. यूपी सरकार हर संभव कार्रवाई कर रही है. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के ADG प्रशांत कुमार ने कहा- हाथरस कांड के सहारे UP सरकार की छवि और माहौल खराब करने की जा रही है कोशिश

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि हाथरस मामले में पुलिस ने अब तक 19 एफआईआर दर्ज की है. साथ ही देश की सबसे बड़ी अदालत में पुरे मसले को लेकर हाईलेवल जांच को लेकर आज सुनवाई हुई है. राज्य की योगी सरकार ने अदालत में फोरेंसिक रिपोर्ट सौंपते हुए बलात्कार के सबूत नहीं मिलने की बात कही है.