बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के बाद मुंबई में मादक पदार्थों के कारोबार करने वालों पर जांच एजेंसियों की पैनी नजर है. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti-Narcotic Cell) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद कई बड़े ड्रग पैडलरों ( Drug peddler) को पुलिस ने दबोच लिया है. उनसे जांच पड़ताल के आधार पर जो जानकारी मिल रही है उसके हिसाब से और भी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुंबई के बांद्रा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स के पास से 42 किलो गांजा (Cannabis)बरामद किया है.
मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक सेल ने तेलंगाना के निवासी को जाल बिछाकर पकड़ा और जांच के दौरान उसके पास से 42 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिसन शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बरमाद किए गए गांजे की कीमत लगभग 8,50,000 रुपये के करीब है. पुलिस ने आरोपी को मुंबई के बांद्रा पश्चिम क्षेत्र से 8 (सी) और 20 (सी) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया. यह भी पढ़ें:- Odisha: गजपति में 1000 किलोग्राम गांजा पुलिस ने किया जब्त, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार.
ANI का ट्वीट:-
Anti-Narcotic Cell of Mumbai Police arrested a resident of Telangana with 42 kg cannabis (Ganja) worth around Rs. 8,50,000. He was arrested from Bandra west area of Mumbai under sections 8(c) and 20 (c) Narcotic Drugs & Psychotropic Substances Act: Mumbai Police
— ANI (@ANI) October 6, 2020
गौरतलब हो कि अवैध गांजे की खेती अक्सर चरमपंथ से प्रभावित क्षेत्रों में होती है. वर्तमान में यह मादक पदार्थ की फसल का मौसम है जो मादक पदार्थ तस्करों के लिए अल्प अवधि नकद फसल का काम करती है. गांजे की तस्करी दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और यहां तक कि श्रीलंका में भी होती है.