मलकानगिरि, सात सितंबर ओडिशा में एक होमगार्ड की हत्या के आरोप में 36 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि होमगार्ड, पुलिस के उस दल में शामिल था जिसने भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर रहे लोगों को पकड़ा था।
उन्होंने कहा कि नबरंगपुर और कोरापुट जिले से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को मलकानगिरि जिले के बलीमेला में चौलिमंडी के जंगल से कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे थे जिन्हें पुलिस के एक दल ने पकड़ा।
यह भी पढ़े | शिवपाल यादव का तंज, कहा- मोदी और योगी सरकार से कोई उम्मीद न रखे, अपनी सुरक्षा स्वयं करे.
अधिकारियों ने कहा कि तस्करों ने पुलिस पर हमला किया जिसमें होमगार्ड वनवासी महाराणा की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा था।
मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश डी खिलारी ने कहा कि इस संबंध में कई स्थानों पर छापा मारा गया जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)