UNESCO World Heritage List: यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल होगा जम्मू-कश्मीर का मुगल गार्डन, प्रशासन तैयार कर रहा डोजियर
जम्मू-कश्मीर का मुगल गार्डन (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासन कश्मीर घाटी के मुगल गार्डन (Mughal Garden) को यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल आर्गेनाईजेशन यानी यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शामिल करने की तैयारी में जुटा है. इसके लिए प्रशासन ने कश्मीर के 6 मुगल गार्डन पर एक डोजियर तैयार करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन के इस विचार से कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही प्रशासन भी मुगल गार्डंस के विकास के लिए भी काफी उत्सुक है.

दरअसल हाल ही में, जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने निशात, शालीमार, चश्माशाही, परी महल, अचबल और वीरनाग सहित छह मुगल गार्डन को अपग्रेड करने के आदेश जारी किए थे. फ्लोरिकल्चर विभाग, जम्मू और कश्मीर के निदेशक फारूक अहमद राथर ने ANI न्यूज एजेंसी को बताया, "2005-2011 के बीच जम्मू और कश्मीर के आठ गर्डन के बारे में फ्लोरीकल्चर विभाग जाने-माने पेशेवर के साथ परामर्श कर रहा है."

फारूक अहमद राथर (Farooq Ahmad Rather) ने कहा, "इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) की मदद से यूनेस्को के सर्वेक्षण विशेषज्ञों ने मुगल गार्डनों की हेरिटेज वैल्यू को देखने के लिए घाटी का दौरा किया. बाद में 2011 में, इनमें से छह गार्डन को यूनेस्को की हेरिटेज साइट्स की अस्थायी सूची में शामिल किया गया."

राथर ने आगे कहा "वर्तमान में, जम्मू और कश्मीर प्रशासन एक कंसल्टेशन टीम के साथ एक डोजियर तैयार कर रहा है, जिसे यूनेस्को के सामने पेश किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा, "ये गार्डंस हमारी विरासत का हिस्सा हैं और हमें हर कीमत पर इनका संरक्षण करना है."

एक स्थानीय नागरिक नियाज अहमद भट ने प्रशासन की तरफ से उठाए गए इस कदम की सराहना की. भट ने कहा, "यह जम्मू और कश्मीर प्रशासन का एक महान कदम है. ऐतिहासिक मुगल उद्यान के बाद यह यूनेस्को की हेरिटेज की लिस्ट में आता है तो यह पर्यटकों को बहुत आकर्षित करेगा. इससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

अपने तीसरे श्रीनगर दौरे पर आए पर्यटक गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि वह विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा करने के लिए घाटी आते हैं. तिवारी ने कहा, "मुगल गार्डन की यात्रा करना हमेशा अच्छा होता है. तिवारी ने कहा, "यहां के लोगों के लिए अच्छा होगा अगर हेरिटेज मुगल गार्डन को यूनेस्को का कंसीडर मिल जाए, इससे श्रीनगर में अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद मिलेगी."

इस मुद्दे पर बोलते हुए, एक अन्य स्थानीय मोहम्मद अय्यूब ने कहा, "इन उद्यानों को यूनेस्को का कंसीडरेशन दिया जाना चाहिए. हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है. हमारे लिए यह खुशी की बात है."