देश की खबरें | लातूर प्रशिक्षण केंद्र में पासिंग आउट परेड में शामिल हुए 358 बीएसएफ कैडेट

लातूर, 12 अक्टूबर महाराष्ट्र के लातूर जिले में आयोजित पासिंग आउट परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कुल 358 कैडेट ने भाग लिया।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इन कैडेट ने 27 नवंबर, 2023 से चाकूर स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 44 सप्ताह का पाठ्यक्रम पूरा किया।

बीएसएफ के महानिरीक्षक विनीत कुमार ने शुक्रवार को पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया।

अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को बीएसएफ आईजी विनीत कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बैच 184 और बैच 185 के अव्वल रहे कॉन्स्टेबल पंकज सैनी और नागेन्द्र कुमार को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

कैडेट को संबोधित करते हुए आईजी कुमार ने भारत की सीमाओं की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल की भूमिका को रेखांकित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)