Haryana: हरियाणा में कोविड-19 के 351 नए मामले, संक्रमण से 8 और लोगों की जान गई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 28 दिसंबर. हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 351 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,61,258 हो गए, जबकि संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,882 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के 81 और फरीदाबाद में 49 नए मामले सामने आए हैं. इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 4,040 है. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine Update in India: सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने कहा- मोदी सरकार जल्द वैक्सीन के इस्तेमाल को दे सकती है हरी झंडी, 50 मिलियन डोज तैयार

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.35 प्रतिशत है.