नई दिल्ली, 28 दिसंबर. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इस वायरस से निजात नहीं मिलनेवाली है. इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसके अनुसार कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मोदी सरकार जल्द दे सकती है. ऐसी उम्मीद कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने जतायी है.
ज्ञात हो कि अदार पूनावाला को उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोविशिल्ड वैक्सीन की 40-50 मिलियन डोज तैयार है. पूनावाला ने कहा कि अनुमति मिलने के बाद सरकार को तय करना है कि उन्हें वैक्सीन कितनी मात्रा में और कितनी चाहिए. यह भी पढ़ें-Covid-19 Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा- वैक्सीन निर्माताओं को कानूनी मुकदमों से बचाए सरकार
ANI का ट्वीट-
We have 40-50 million doses of Covishield stockpiled. Once we get regulatory approvals in a few days, it'll be down to the Govt to decide how much they can take and how fast. We will be producing around 300 million doses by July 2021: Adar Poonawalla, Serum Institute of India pic.twitter.com/SzLTZN1wBg
— ANI (@ANI) December 28, 2020
अदार पूनावाला ने कहा कि साल 2021 तक हमारा वैक्सीन के 30 करोड़ डोज तैयार करने का टारगेट है. जानकारी के लिए बताना चाहते है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका मिलकर कोरोना की वैक्सीन बना रहे हैं. ऑक्सफोर्ड ने भारत में इसके टीके के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से समझौता किया है.