Covid-19 Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा- वैक्सीन निर्माताओं को कानूनी मुकदमों से बचाए सरकार
अदार पूनावाला (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का कहना है कि सरकार को वैक्सीन निर्माता कंपनियों को कानूनी मुकदमों से बचाने के लिए कानून लाना चाहिए. पूनावाला ने दावा किया है कि इससे कंपनियों और वैक्सीन लगवाने वालों को भी मदद मिलेगी. अदार पूनावाला ने कहा कि सरकार को किसी दुष्प्रभाव और दूसरे दावों को लेकर हुए मुकदमों पर वैक्सीन निर्माता कंपनियों की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों से वैक्सीन लगवाने में लोगों के बीच डर बढ़ सकता है. इसके अलावा यह कंपनियों को भी दिवालिया या वैक्सीन बनाने के मकसद से भटका सकता है.

वैक्सनी निर्माण में आ रही चुनौतियों को लेकर की जा रही एक वर्चुअल चर्चा में अदार पूनावाला भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इस प्रस्ताव को सरकार के सामने रखने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा 'हमें जरूरत है कि सरकार निर्माताओं और खासतौर से वैक्सीन निर्माताओं को सभी कानूनी मुकदमों से बचाए. यहां तक कि कोवावैक्स और दूसरे देशों ने तो इसके बारे में बात करना भी शुरू कर दिया है.' भारत में कोरोना के मामले हुए 1 करोड़ के पार, अब तक 14.5 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.

पूनावाला ने कहा 'केवल महामारी के दौरान वैक्सीन निर्माताओं को गंभीर दुष्प्रभाव या दूसरे खराब दावों के खिलाफ कानूनी मुकदमों से बचाना जरूरी है. क्योंकि इससे वैक्सीन को लेकर डर बढ़ेगा.' पूनावाला ने इस दौरान अमेरिका के एक कानून का भी हवाला दिया.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आए हैं जबकि 347 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. भारत दुनिया का ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना के मामले एक करोड़ से ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं. पहला देश अमेरिका है. भारत में कोरोना के कुल मामले 1,00,04,599 रिकॉर्ड किए गए हैं.