जोरहाट (असम), 21 नवंबर असम के जोरहाट शहर की हरिजन कॉलोनी में शनिवार को भीषण आग लगने से कम से कम 35 मकान जलकर राख हो गए। अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने में पांच घंटे लग गए।
जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरांजी कोराटी ने कब्रिस्तान रोड स्थित घटनास्थल का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा के चलते अधिकतर लोग घर से बाहर थे, इसलिये कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
कोराटी ने कहा, ''इनमें से एक घर के बिजली इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी।''
उन्होंने कहा कि इस दौरान 10 एलपीजी सिलेंडर फट गए और दो मोटरसाइकिलें, फर्नीचर, कपड़े और बर्तन जलकर राख हो गए।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिये दमकल की पांच गाड़ियों को लगाया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)