![Odisha: ओडिशा के बालासोर में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 30 पर्यटक घायल Odisha: ओडिशा के बालासोर में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 30 पर्यटक घायल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/05/NH28-380x214.jpg)
उन्होंने बताया कि घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से पुरी की ओर जा रही बस में दुर्घटना के समय लगभग 60 पर्यटक सवार थे. पुलिस ने बताया कि घायलों को सोरो के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर घायलों को बचाने के लिए दमकल कर्मियों और पांच एंबुलेंस को भेजा गया था. यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव: चांदी का चम्मच लेकर जन्मे लेकिन मेहनत के दम पर हासिल किया मुकाम
गौरतलब है कि तीन महीने से भी कम समय में ओडिशा में बंगाल के पर्यटकों के साथ हुई यह दूसरी बस दुर्घटना है. इससे पहले हावड़ा जिले से विशाखापट्टनम जा रही एक बस कलिंगा घाट में पलट गई थी. उस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी.