आइजोल, 14 अप्रैल मिजोरम में 30 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बुधवार को कुल मामले बढ़कर 4,685 हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 25 आइजोल जिले के हैं जबकि तीन कोलासिब और दो सरछिप के हैं।
उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 20 ने हाल फिलहाल में यात्रा की है।
पूर्वोत्तर राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 36 नए मामले आए थे।
मिरोजम में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 204 है जबकि 4,469 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, वहीं 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि अबतक कम से कम 84,673 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
राज्य को आज कोविड रोधी टीके की 50,000 खुराकें मिलने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)