आइजोल,27 सितंबर मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,865 हो गए हैं।
एक बयान में रविवार को बताया गया कि नए मरीजों में से 23 आइजोल जिले से, चार सेरचिप से, दो चम्फाई से और एक मामित जिले से सामने आया है।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 13 नए मामले सामने आए, जिनमें छह साल की एक बच्ची भी शामिल है।
बयान में कहा गया कि नमूने एकत्र करने के काम में लगा एक स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। इनके अलावा बीएसएफ के 12 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें 10 आइजोल में और दो सेरचिप जिले में हैं।
बयान में कहा गया कि नए मरीजों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।
मिजोरम में 549 मरीज उपचाराधीन हैं, वहीं 1,316 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY